लखनऊ। यूपी के सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव की रणनीति को ध्यान रखते हुए अपने मंत्रियों के विभागों में बड़े फेर बदल कर दिए है। पहली बार अखिलेश ने अपने पिता और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के फैसले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने चाचा व सूबे के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव का कद घटा दिया है। अखिलेश यादव ने शिवपाल से सभी अहम विभाग वापस ले लिए है। अब शिवपाल के पास समाज कल्याण और भूमि परती विकास विभाग ही बचा है। आपको बता दे शिवपाल के पास सिंचाई, लोकनिर्माण, राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग जैसे अहम विभाग थे। ऐसी अटकले लगायी जा रही है कि अखिलेश यादव के प्रदेश अध्यक्ष से हटाये जाने के बाद उन्होंने यह बड़ी कार्रवाई की है।
इस घटनाक्रम के बाद अखिलेश यादव ने मंत्रियों के विभाग के फेर बदल सम्बंधी संस्तुति राज्यपाल के पास भेज दी। जिसपर राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। राज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग का कार्यप्रभार मुख्यमंत्री को आवंटित कर दिया है। राज्यपाल ने मंत्री अवधेश प्रसाद को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार आवंटित किया है। मंत्री श्री बलराम यादव को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुनर्वासन तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग एवं सहकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार आवंटित किया है। मंत्री शिवपाल यादव को उनके कार्य प्रभार के साथ समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार आवंटित किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal