Sunday , April 28 2024

अच्छी पैदावार के लिए किसान करें वैज्ञानिक विधि से खेती

kiiiसिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु विधान सभा क्षेत्र के सोहांस के भिटपरा ग्राम तथा बर्डपुर ब्लाक के बर्डपुर न08 मोहनाजोत में शुक्रवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण व कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान मेले में किसानो को आधुनिक खेती की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसानों को बताया गया की शोलर पम्प पर किसानों को 85 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसका जरूर लाभ उठाए और मिट्टी की जाँच जरूर कराये जिससे पैदावार बढ़ सके।मोहनाजोत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक डॉ राजीव झा ने कहा कि आनाज की कोई फेक्ट्री नही होती है न ही फक्ट्री में उत्पादन होती है लेकिन भोजन सभी को चहिए। इस लिए जरूरी है कि अपनी खेती वैज्ञानिक ढंग से करे उर्वरको का संतुलित प्रयोग करे। वही भिटपऱा में किसान मेले को संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी एस के चौधरी ने कहा कि कृषि विभाग में किशान अपना पंजीकरण करवाकर डी टी पी का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राज मणि शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान को कृषि विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी का लाभ उठाना चाहिए जिससे फसल को अच्छा और उपजाऊ बनाया जा सके। कृषि विज्ञानं केंद्र सोंनहा से आये वैज्ञानिक डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि सरसों की प्रजाति में वरुणा एन डी आर 30 से 32 कुंतल प्रति हेक्टेयर व टाइप 9 जागृति, बसन्ती, वाई प्रजाति की बुवाई सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक कर ले। जब पौधे 7 इंच से लम्बे हो जाय तो पौधों की दूरी तय करने के लिए व्हील हो का प्रयोग करे।कार्क्रम में किसानों को डॉ डी0पी0सिंह,डॉ मारकंडेय सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रधान पति विनय कुमार चौधरी, ब्लाक प्रमुख संजय पासवान, घनश्याम जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में किसान सहायक जवाहर, अवधेश कुमार,सतनाम सिंह नागर, विनय कुमार,महेन्द्र चौधरी, यौगेंद्र चौधरी,प्रेम बहादुर चौधरी, जगदीश चौधरी, लक्ष्मन चौधरी, बलराम चौधरी, शिव पूजन चौधरी, रूद्र नारायण चौधरी, विनोद चौधरी, संतोष चौधरी, अजय चौधरी,संजय चौधरी सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com