मुंबई: फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी का किरदार निभा चुकी इशिता दत्ता अब जल्द ही सिलवर स्क्रीन पर कामेडियन कपिल शर्मा के साथ रोमांस रचाती नजर आएंगी।
फिल्म का टाइटल ‘फिरंग’ होगा जो एक पीरियड कामेडी ड्रामा होगी, जिसके जरिए कपिल एक बार फिर लोगों को बड़े पर्दे पर गुदगुदाते नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन कपिल के खास दोस्त ‘लव पंजाब’ फेम राजीव ढींगरा करेंगे।
झारखंड के जमशेदपुर की रहनेवाली इशिता साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें एक टीवी चैनल के सीरियल ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ में लीड करते देखा जा चुका है। इशिता इसमें अरुंधति त्रिवेदी का किरदार निभा रही हैं।