Thursday , April 17 2025

चंद्रमुखी का बिकनी अवतार, BF को प्यार

chमुंबई: पॉपुलर टीवी शो F.I.R. में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर चुकी एक्ट्रैस कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह हॉट अंदाज में बीच किनारे बिकिनी पहने स्लो-मोशन में दौड़ती दिखाई दे रही हैं। साथ ही वह कैप्शन में लिखती हैं कि, ‘Totally cliche’ run but always works ! Yayy beach baby’

बता दें, यह वीडियो उनके ब्वॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास ने शूट किया है, वीडियो के आखिर में कविता रोनित को फ्लाइंग किस कर रही हैं। आपको बता दें कि नवाब से ब्रेकअप के बाद 35 साल की कविता अपने ओल्ड फ्रेंड रोनित बिस्वास को डेट कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर कविता रोनित के लिए अपना प्यार एक्सप्रेस कर चुकी हैं। उन्होंने रोनित के लिए करवाचौथ की पूजा की थी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com