नई दिल्ली। अटलांटिक महासागर के एसेंशन आइलैंड के उत्तरपश्चिम में सोमवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी जियॉलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस ) की ओर से इस बात की पुष्टि की गयी है। फिलहाल इस भूकंप के बाद सूनामी के आने की कोई चेतावनी नहीं दी गयी है। भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।