नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम में किसी भी प्रकार की ढिलाई पसंद नहीं करते। इसका ताजा उदाहरण अधिकारियों के साथ बैठक में देखने को मिला जब पीएम मोदी प्रेजेंटेशन बीच में छोड़कर ही चले गए।
बड़ी खबर : नोटबंदी पर जवाब के लिए पीएम मोदी को तलब नहीं कर सकती PAC
खबर हैं कि पीएम मोदी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के काम काज से खुश नहीं हैं। अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारियों से खफा होकर प्रेजेंटेशन बीच में छोड़कर ही चले गए।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक पहली मीटिंग में पीएम मोदी ने प्रेजेंटेशन में और मेहनत करने को कहा।
पीएम का प्रेजेंटेशन के बीच में ही उठकर चले जाना थोड़ा असामान्य था, क्योंकि आमतौर पर वह हमेशा पूरे प्रेजेंटेशन के दौरान बैठते हैं।
पीएम की पहली बार की नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों से हुई मीटिंग में सामने आई। वहीं पिछले हफ्ते जब उनकी स्वास्थ्य, स्वच्छता और शहरी विकास के सचिवों के साथ बैठक हुई तो वे उठकर चले गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal