पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने आतंकवाद निरोधी अदालत में एक अर्जी दायर कर फूलप्रूफ सुरक्षा देने का आग्रह किया है। वतन लौटने के बाद से उन्हें कई धमकियां मिल रही हैं और इसके लिए उन्होंने नजरबंदी मामले में न्यायाधीशों के समक्ष पेशी के दौरान भी फूलप्रूफ सुरक्षा देने का आग्रह किया है।
रिटायर्ड जनरल के वकील ने इस्लामाबाद की एक अदालत में अर्जी दायर की और 73 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया।
ट्रंप कर सकते हैं अमेरिकी नीतियों में ये ऐतिहासिक बदलाव, मीडिया के निशाने पर नये राष्ट्रपति..!
मुर्शरफ के वकील ने अदालत को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को काफी धमकियां मिल रही हैं।