अम्बेडकरनगर। अनियंत्रित गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हुसेनपुरखुर्द बाजार का है। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बैरी बुजुर्ग गाँव निवासी रामभजन प्रजापति (42 वर्ष) पुत्र रघुबर प्रजापति अपने भाई रामजनम का इलाज कराने अपने भतीजे इंद्रदेव प्रजापति के साथ बाइक से बसखारी जा रहा था। वह हुसेनपुरखुर्द बाजार के पास पहुंचा था कि जहांगीरगंज की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे बैठा रामभजन प्रजापति ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज राय एवं शिवनारायण भगत मय फोर्स पहुँचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।