इलाहाबाद। जिले के फूलपुर थानान्तर्गत स्थित सब्जीमंडी के समीप एक बाइक की चपेट में आने से तीन कांवड़ियां सहित चार लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दाखिल कराया।
जौनपुर जनपद के पवारा थाना क्षेत्र के सराईं गांव का 17 वर्षीय शुभम पुत्र राधेश्याम और राहुल प्रजापति 17वर्ष पुत्र कमलेश निवासी वामी थाना पवारा और आशीश विश्वकर्मा 17वर्ष पुत्र माता प्रसाद शुक्रवार को संगम से जलभरकर सुजानगंज के लिए कावड़ लेकर जा रहे थे। फूलपुर थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी के समीप बाइक सवार 55वर्षीय मो. यासीन पुत्र मो. अली निवासी नईकोट थाना फूलपुर की बाइक चपेट में आ गये। हादसे में बाइक सवार यासीन सहित चारों घायल हो गये। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी और हंगामा करने लगे। घायलो को तत्काल उपचार के लिए 108 एम्बोलेंश से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। बवाल की अशंका को देखते हुए वहां पर उपस्थित भीड़ को तत्काल पुलिस ने हटा दिया। हादसे में कायल तीनो काविरयों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal