मुंबई। शाहरुख खान और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का दूसरा पोस्टर और दूसरा टीजर सामने आया गया है। इसमें आलिया के बुरे जोक्स को दिखाया है।इस फिल्म का दर्शकों बेसब्री से इंतजार हैं। अजी, शाहरुख और आलिया पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
फिल्मकार गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डियर जिंदगी ‘ 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स ने रेडचिलीज और होच के साथ मिलकर किया है।
दूसरे पोस्टर में शाहरुख और आलिया एक दूसरे को देख मुस्कुरा रहे हैं। आलिया बहुत क्यूट नजर आ रही हैं और शाहरुख हमेशा की तरह चार्मिंग दिख रहे हैं।