नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना चाहती है। परिणीति ने कहा कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने का इंतजार कर रही हैं।
प्रियंका के साथ फिल्म में काम करने को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, मैं भी इसके इंतजार में हूं। यदि मुझे उनके साथ गाने या काम करने का मौका मिलता है, तो मैं जरूर करना चाहूंगी और दोनों का साथ आना काफी अच्छा होगा।
वह इन दिनों आयुष्मान खुराना के साथ‘मेरी प्यारी बिंदू’में काम कर रही है। फिल्म में वह महत्वाकांक्षी गायक की भूमिका में दिखेंगी। परिणीति अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ‘तकदुम’में काम करने जा रही है ।