Friday , January 3 2025

अपना दल ‘कृष्णा’ ने 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

लखनऊ । अपना दल  के कृष्णा गुट ने शनिवार को पार्टी के 11 विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल वाराणसी की रोहनिया सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस सीट पर पूर्व में दूसरे धड़े की अनुप्रिया पटेल चुनाव जीत चुकी हैं। 

इसके अलावा इलाहाबाद की कदछना से बबिता सिंह पटेल, जनपद लखनऊ की लखनऊ पूर्वी से राजकिशोर सचान और मोहनलालगंज से मालती रावत, कुशीनगर की कसया से अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, संतकबीरनगर की खलीलाबाद से चेतराम यादव, सीतापुर जिले की महमूदाबाद से हंसराज वर्मा और महोली से सियाराम पटेल, प्रतापगढ की रामपुर खास से जेपी पटेल, बरेली की बहेड़ी से चिंतामणि राठौर और कौशम्बी की चायल से सुभाष केसरवानी को टिकट दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com