जयपुर। फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजल लीला भंसाली ने शनिवार को जयपुर में फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी। उन्होंने पूरी टीम के साथ मुंबई वापस लौटने का फैसला किया है।
आगे की शूटिंग अब मुंबई में होगी। भंसाली के हवाले से बताया जा रहा है कि वे संभवतः कभी भी अपनी किसी फिल्म की शूटिंग राजस्थान में नहीं करेंगे।
जानकारों के अनुसार शुक्रवार को जयपुर के जयगढ़ किले में शूटिंग के दौरान फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजल लीला भंसाली के साथ राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने मारपीट और बदसलूकी की थी। सेना के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग के लिए रखे गए इंसट्रूमेंट्स और स्पीकर्स में तोड़-फोड़ कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई।
इसी घटना से आहत भंसाली ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग रद्द कर पूरी टीम के साथ मुंबई वापस लौटने का फैसला लिया। आज शाम जयपुर आने वाले फिल्म के कलाकार भी अब नहीं आएंगे।
फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि शुक्रवार से जयपुर के पास रायसर में शूटिंग होनी थी। उसके लिए मुम्बई से आए दो सौ घोडे और सैंकडों ट्रकों में सामान को पुनः मुम्बई भेजा रहा है।