चंडीगढ़: महान गायक मोहम्मद रफी को उनकी 36वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पंजाब के अमृतसर जिले के कोटला सुल्तानपुर में याद किया गया. इस अवसर पर गांव में एक छोटा समारोह आयोजित किया गया.
रफी साहब के प्रशंसक देने आए उन्हें श्रद्धांजलि
गायक के प्रशंसक जगजीत ने कहा, ‘रफी साहब के प्रशंसक और कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने आए. वह एक कालातीत बेहतरीन गायक रहे हैं और निधन के 36 वर्ष बाद भी वह लोगों के दिलों में बने हुए हैं. उनके गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने उनके जिंदा रहने के समय थे.’
हर वर्ष गांव में आयोजित किया जाता है संगीत प्रतियोगिता
गायक को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष गांव में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. रफी का जन्म कोटला सुल्तान में हुआ था जो पंजाब के अमृतसर से करीब 30 किलोमीटर दूर है और यहां से करीब 250 किलोमीटर है. उनका जन्म 24 दिसम्बर 1924 को हुआ था और 31 जुलाई 1980 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में उनका निधन हो गया.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal