पिछले कुछ दिनों से किम कार्दशियन लगातार अपने हॉट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं. इसी क्रम में आज फिर किम ने अपनी ब्रालेस फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी है. इस बार तो किम ने बोल्डनेस की सारी हदें ही पार कर दी है. अब तक तो किम किसी मॉडल या फिर अकेले ही ब्रालेस फोटोशूट करवा रही थी लेकिन इस बार उन्होंने अपने छोटे बच्चे के साथ ब्रालेस फोटोशूट करवाया है.
किम ने अपने सबसे छोटे बेटे शिकागो वेस्ट के साथ ये ब्रालेस फोटोशूट करवाया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं किम ने शिमर वाला पिंक कलर का ट्रॉउज़र पहना है और ऊपर उन्होंने कुछ भी नहीं पहना. इतना ही नहीं किम ने तो अपने बेटे को भी न्यूड कर दिया है. इस तस्वीर में दोनों माँ-बेटे के प्यार साफ तौर से झलक रहा है. किम ने शिकागो को हग कर रखा है और शिकागो ने भी अपनी आँखे बंद करी हुई है.
किम ने फोटो शेयर कर कैप्शन के जरिए शिकागो को उनका हैवेनली बेबी कह दिया. किम ने कैप्शन में लिखा है कि- My heavenly baby! Showing off the new pink shadows in the Flashing Lights Collection. सोशल मीडिया पर एक बार फिर किम की ये तस्वीर आग की तरह फ़ैल गई और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं