Friday , January 3 2025

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर सुन भावुक हुए पीएम मोदी, ऐसे जताया अपना दुख

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व राजिस्थान के पूर्व राजयपाल मदनलाल खुराना का कल (शनिवार) रात करीब 11 बजे निधन हो गया है. उन्होंने  82 वर्ष की आयु में  राजधानी दिल्ली में कीर्ति नगर स्थित अपने आवास पर अपना दम तोड़ा है. पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना की मौत की खबर सुनाने के बाद से देश भर के उनके प्रशंशक निराशा में डूबे हुए है. इस सूची में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है.

देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री  मदनलाल खुराना के निधन पर अपना दुख जताने के लिए उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये है. इनमे से एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वे  श्री मदन लाल खुराना जी के निधन से बेहद दुखी है और उन्हें तहे दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मदनलाल खुराना जी ने दिल्ली सरकार और केंद्र दोनों को लोगों के अनुकूल प्रशासक के रूप में प्रतिष्ठित किया है.

अपने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने यह भी लिखा है कि श्री मदन लाल खुराना जी को हमेशा दिल्ली में बीजेपी को मजबूत करने के उनके प्रसंसिय तरीकों के लिए याद किया जाएगा.  उन्होंने दिल्ली में लोगों की सेवा और जान कल्याण के लिए कई अविश्वसनीय प्रयास किए किये है. पीएम मोदी ने इस ट्वीट में यह भी लिखा है कि श्री मदन लाल खुराना जी के  परिवार और समर्थकों के साथ हमारी सहानुभूति है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com