नई दिल्ली ।लाफ्टर किंग और पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू अब कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नहीं नजर आएंगे। सिद्धू शो को छोड़ने वाले हैं। इस बात की पुष्टि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने की। जाहिर तौर पर सिद्धू के इस फैसले के पीछे वजह 2017 में होने वाला पंजाब विधानसभा चुनाव है। पूर्व सासंद सिद्धू फिर से राजनीति पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू एक अक्टूबर को अमृतसर पहुंच रहे हैं। इसके बाद वह अपने मोर्चे आवाज-ए-पंजाब के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि सिद्धू ने हाल ही में परगट सिंह, लुधियाना के लुधियाना के विधायक भाइयों सिमरजीत बैंस और बलविंदर बैंस के साथ मिलकर मोर्च का गठन किया था।