Friday , January 10 2025

अब घर में गोल्ड रखने की तय हो सकती है लिमिट

goldनई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ पीएम मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। करेंसी पर लगाम लगाने के बाद सरकार का अगला निशाना सोना है। सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द घर में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर सोने की खरीद-फरोख्त की खबरों के बाद कई जगहों पर ज्वैलर्स के यहां छापे पड़े थे। कालेधन से गोल्ड खरीदने की खबरों के बीच अब सरकार घरों में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है। जिससे लोग कालेधन को सोने में निवेश नहीं कर पाए।

दरअसल गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार भारत है। ऐसा आकलन है कि गोल्ड की सालाना मांग का लगभग एक-तिहाई काला धन खपाने में किया जाता है। यह वैसे पैसे होते हैं जिन पर टैक्स नहीं दिया गया होता और जिसे लोग छुपा कर रखते हैं।

गौरतलब है कि देश में बड़े पैमाने पर कालेधन के रूप में सोने में निवेश होने की आशंका है। इससे पहले 1000 और 500 के नोट बंद करने पर करेंसी घर में रखने वालों में हड़कंप मच गया है। सरकार का कहना है कि कालेधन के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी और इस कड़ी में कुछ और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com