नई दिल्ली। केंद्र की ओर से सोशल मीडिया पर जोर दिये जाने के मद्देनजर पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) अधिकारियों को फेसबुक का प्रभावी इस्तेमाल सरकारी संचार के तौर पर करने के लिए प्रशिक्षित करने के वास्ते एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन कल किया जाएगा जिसमें सरकार के कार्यक्रम एवं पहल रेखांकित करने के लिए काम करने वाले अधिकारियों को यह सिखाया जाएगा कि फेसबुक का इस्तेमाल किस तरह से अधिक संचार बढाने के लिए किया जा सकता है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर कल कार्यशाला का उद्घाटन नेशनल मीडिया सेंटर में करेंगे। कार्यशाला पीआईबी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के न्यू मीडिया सेल और फेसबुक का एक संयुक्त प्रयास होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal