भुवनेश्वर। ओडिया फिल्म अभिनेता, निदेशक व निर्माता गोविंद तेज नहीं रहे । राजधानी के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को उनका निधन हो गया । वह 88 वर्ष के थे । उनके निधन से राज्य के गण्यमान्य व्यक्ति व कला एवं सिनेमा जगत से जुडे लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके निधन के समाचार मिलने के बाद राज्य के संस्कृति व पर्यटन मंत्री अशोक पंडा, विशिष्ट संगीतकार प्रफुल्ल कर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शरत कर व अन्य लोग उनके आवास पर पहुंच कर उनका अंतिम दर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय तेज गत पांच दशकों से अधिक समय तक ओडिया फिल्म जगत में सक्रिय थे । उन्हें तीन बार श्रेष्ठ निदेशक के रुप में सम्मान मिला। इसके अलावा उन्हें जयदेव सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।