4 साल के बैन पर बोले नरसिंह, छीना गया गोल्ड लाने का सपना
Shivani Dinkar
Friday, 19 August 2016 11:58 AM
5 Views
मुंबई। डोपिंग के आरोप में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स की ओर से 4 साल का बैन लगाए जाने के बाद पहली बार पहलवान नरसिंह का बयान आया है। बैन के चलते रियो ओलिंपिक में खेलने का सपना टूटने पर नरसिंह यादव ने कहा, ‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स को अपना फैसला कुछ नरम रखना चाहिए था। मैं बर्बाद हो गया हूं। पिछले दो महीनों में मुझे काफी समय मैट से बाहर ही रहना पड़ा, लेकिन देश के सम्मान के लिए खेलने का सपना मेरे मन में था।’नरसिंह ने इस फैसले पर दुख जताते हुए कहा, ‘रियो ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीतने का मेरा सपना छिन गया है। मेरे पहले मुकाबले से 12 घंटे पहले ही क्रूरता से मेरा यह सपना छीन लिया गया। लेकिन, मैं खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सब कुछ करूंगा। अब मैं इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा।’ नरसिंह यादव की प्रायोजक कंपनी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने कहा है कि हम इस फैसले से बेहद नाखुश हैं। वाडा की अपील पर जिस तरह से नरसिंह यादव पर 4 साल का बैन लगाया गया, वह दुखद है।जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने कहा कि नरसिंह यादव देश के ऐसे पहले ऐथलीट हैं, जिसे हम सपॉर्ट कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि हमारा मानना है कि नरसिंह यादव पूरी तरह से निर्दोष हैं और हम उनके साथ न्याय की लड़ाई में हमेशा बने रहेंगे। यदि नरसिंह के खाने में छेड़छाड़ और साजिश के सबूत मिल जाते हैं तो हम इस फैसले की समीक्षा के लिए दबाव बनाएंगे।
4 years at Bain said Narasimha was forcibly taken away from the dream of bringing gold-4 साल का बैन पर बोले नरसिंह जबरन छीना गया गोल्ड लाने का सपना 2016-08-19