संयुक्त अरब अमीरात ने आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत का पूरा सहयोग करने की बात कही है। मंगलवार को भारत आने वाले अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान की यात्रा के दौरान यूएई द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने और एक रणनीतिक सहयोग समझौते की तरफ देख रहा है।

यूएई के राजदूत अहमद अल-बनान ने बताया कि ये उन समझौतों का हिस्सा हैं जिन पर 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि अल नहयान के बीच बातचीत के बाद हस्ताक्षर किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम विश्व के किसी भी आतंकवादी और चरमपंथी लड़ाकों या संगठन के खिलाफ लड़ने के लिए भारत का सहयोग करेंगे और किसी भी आतंकवादी या चरमपंथी संगठन से खुद को बचाने के लिए भारत सरकार के हर कदम का समर्थन करते हैं। शेख मोहम्मद को भारत ने इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मानित करने के लिए बुलाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal