Thursday , December 5 2024

अब सांवली त्वचा भी हो जाएगी गोरी!

goगर्मियों में तपती धूप में जाने से स्किन सांवली और बेजान सी हो जाती है। बाजार में बिकने वाले फेस पैक और कैमिकल्ज वाली क्रीमों से त्वचा निखरने की बजाएं और काली होनी शुरू हो जाती हैं। आप घरेलू नुस्खों की मदद से कम खर्चे में चेहरे की खोई रंगत वापिस ला सकते हैं। आइए जानते है कुछ घरेलू उपायों के बारे में…
1.नारियल और कपूर- इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसमें सैचुरेटेड फैट्स और फैंटी एसीड्स चेहरे को हील करके मॉइस्चराइज करते हैं। 2.गुलाब जल-गुलाब जल स्किन को टोन करता है। ठंड़े पानी में कुछ बूंदे गुलाब जल की डालकर चेहरे पर लगाएं फायदा मिलेगा। 3.शहद और नींबू का रस-शहद और नींबू को मिलाकर फेस पर लगाने से जलन शांत होती है और रंग भी गोरा होता है।4. ऐलोवीरा-ऐलोवारा जेल त्वचा की प्रॉब्लम को दूर करने का सबसे असरदार उपाय है। 5.दूध-ठंड़ा दूध रूई से चेहरे पर रोज लगाने रंग निखर जाता है। 6. हल्दी और चंदन-हल्दी और चंदन का लेप नैचुरल ब्लीच का काम करता है। इससे ठंड़क भी मिलती हैं और रंग भी साफ होता है। 7. संतरे का छिलके-संतरे के छिलके दूध में पीसकर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाएंगें। 8. मुल्तानी मिट्टी इसे दूध में अच्छे से मिक्स करके पैक बनाएं और चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगा कर पानी से धो लें। इससे त्वचा सॉफ्ट भी हो जाएंगी और निखार भी आएगा। 9. उबले आलू -उबले हुए आलू को ठंड़ा करके चेहरे पर लगाने से जलन दूर हो जाती है और रंग भी निखरता है। 10 बर्फ-घर से बाहर निकलने से आधा घंटा पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ लें।इससे जलन को आराम मिलेगा। स्किन टाइट होगी और निखर भी जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com