Friday , January 3 2025

अब सिर्फ एक इंजेक्शन और मिल जाएगा कंडोम, नसबंदी से छुटकारा

जब भी हम पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक के बारे में बात करते हैं, तो दिमाग में केवल दो विकल्प आते हैं कंडोम या नसबंदी। लेकिन लगता है कि लिस्ट में एक नया नाम जुड़ जाएगा

नया प्रोडक्ट वेसलजेल एक इंजेक्टेबल जेल है जो कि शरीर के अंदर स्पर्म ब्लाॅक करता है। यह प्रोडक्ट रीसस बंदरों में कारगर साबित हुआ है। यह रिसर्च ओपन एक्सेस जर्नल बेसिक एंड क्लिनिकल एंड्रोलाॅजी में छपी है।

यह गर्भनिरोधक जेल शरीर से स्पर्म को निकलने से रोकता है और वेसल जेल बहुत ही तेज गर्भनिरोधक नतीजे देता है, जो काफी लंबे समय तक बना रहता है। इस टीके के जो गुण हैं वो मनुष्यों के लिए बनाए जाने वाले गर्भनिरोधक के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस टीके का मनुष्यों पर परीक्षण जल्द ही शुरू होगा।

खरगोशों पर किए गए अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि इसका असर एक साल तक रहता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com