Saturday , January 4 2025

अब हम गरीब, किसानों को मोबाइल देंगे: अखिलेश

%e0%a4%82%e0%a4%be%e0%a5%80%e0%a4%aaआगरा। सीएम अखिलेश एक साथ कई योजनाओं का लोकार्पण करने आगरा पहुंचे। जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है। जब भी सपा ने जो कहा वह करके दिखाया।

आगरा में इनर रिंग रोड और ग्रीनपथ (साइकिल ट्रैक) का इनॉगरेशन किया। सीएम अखिलेश को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

दरअसल आगरा-इटावा साइकिल ट्रैक लोकार्पण करते हुए सीएम खुद साइकिल चलाकर मंच तक पहुंचे। साइकिल ट्रैक 1207 किमी लंबा है। इस पर 131 करोड़ रुपए का खर्च आया।

यह ट्रैक 92 गांवों को जोड़ता है। अखिलेश ने संबोधन में कहा कि नोटबंदी का फैसला यूपी चुनाव के लिए है। इससे हर वर्ग को परेशानी हो रही है।

साइकिल चलाते हुए अखि‍लेश मंच पर पहुंचे। नोटबंदी पर बोलते हुए अखि‍लेश ने कहा, जब केंद्र ने 500 और 1000 रुपए बंद किए थे, तो लोगों के पास पैसा नहीं होगा तो जनता के लिए साइकिल ही काम आई है।

नोट बंद हुए क्‍योंकि यूपी में चुनाव होने वाला है। अब जिस भी पार्टी को खर्चा बचाना हो, उसे साइकिल पर चलना होगा। बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस अगर साइकिल पर चले तो प्रचार किसका होगा, यह सब जानते हैं।

नोटबंदी ने उद्योगपति, किसान, मजदूर को बेहाल कर दिया। सीएम ने कहा, हम भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हैं। लेकिन वह दो हजार रुपए का नोट लेकर आ गए। वो ऐसा तो नहीं कर रहे हैं कि वे कम जगह पर ज्‍यादा काला धन इकट्ठा कर लें।

बिना इंतजाम के ही नोटबंदी का फैसला कर लिया। सिर्फ इसलिए कि यूपी का चुनाव है। देश का कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो परेशान न हो। दुनिया में भी ऐसे फैसले अचानक नहीं हुए।

अखिलेश ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा- प्रधानमंत्रीने कहा डिजिटल इंडिया, वह भी बिना लैपटॉप दिए। अब मोबाइल बैंकिंग करने को कह रहे हैं बिना तैयारी के। लेकिन हम (सपा) गरीब, किसानों को मोबाइल देंगे।

इसके लिए एक करोड़ रजिस्‍ट्रेशन हो चुके हैं। अगर इतना वोट मिल गया, तो बहुत सारे पार्टियों का खाता नहीं खुल पाएगा।जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है। जब भी सपा ने जो कहा वह करके दिखाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com