नई दिल्ली । नोटबंदी के फैसले के बाद रिजर्ब बैंक ने सोमवार को एटीमएम से नकद रुपये निकालने की सीमा बढ़ा दी। अब प्रतिदिन एक कार्ड से 10 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे, पहले यह सीमा साढे़ चार हजार रुपये थी।
हालांकि सप्ताह में बचत खाते से 24 हजार रुपये निकालने की तय सीमा पहले जैसी ही है। यानी सप्ताह में बचत खाते से केवल 24 हजार रुपये ही निकाल सेकेंगे।
वहीं, चालू खाते से भी नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी गई है। अब प्रति सप्ताह एक लाख रुपये तक नकद निकाला जा सकता है। पहले यह सीमा 50 हजार रुपये रखी गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal