नयी दिल्ली। ग्रैमी पुरस्कार विजेता फ्रांसीसी कलाकार डीजे डेविड गुएटा का कार्यक्रम अब 15 जनवरी को आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये उन्हें प्रशासन से आयोजन की अनुमति मिल गई है।
गुएटा 49 साल भारत के दो बड़े शहरों मुंबई और दिल्ली में एक ही दिन यानी 15 जनवरी को ही प्रदर्शन करेंगे। मुंबई में शो का आयोजन दोपहर में जबकि दिल्ली में शो का आयोजन शाम को किया जाएगा।
मुंबई में कार्यक्रम पहले महालक्ष्मी रेसकोर्स में होने वाला था लेकिन बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ने इसकी इजाजत नहीं दी। बाद में इसका आयोजन स्थल बदलकर रिलायंस जियो गार्डन कर दिया लेकिन वहां भी इसे खारिज कर दिया गया।
पर्सेप्ट लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक और अध्यक्ष हरिंद्रा सिंह ने कहा, हमें आज शाम डेविड गुएटा के सनबर्न एरिना कार्यक्रम की तारीख बदलकर रविवार 15 जनवरी को जियो गार्डन में ग्यारह बजे से अपराह्न 4 बजे तक करने में सफल रहे।