चंडीगढ़ । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का शनिवार शाम चंड़ीगढ़ पीजीआई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
91 साल के सुरजीत पंजाब के सीएम रहने के अलावा तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के गवर्नर भी रह चुके थे।
बरनाला को कुछ दिन पहले दिल संबंधी समस्या के चलते पीजीआइ के कार्डियक आइसीयू में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक हार्ट फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई। बरनाल 1985 से 1987 तक पंजाब के सीएम रहे थे।