प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 21 जनवरी को देहरादून जा रहे हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में विपक्ष को शक है कि भाजपा इस दौरे से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करेगी। इसके चलते विपक्ष ने चुनाव आयोग से इस मामले में दखल देने की मांग की। इसपर चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्रालय को कहा है

कि उन्हें (पीएम मोदी) इस बात का ख्याल रखना होगा कि आधिकारिक दौरे को जनसभा के साथ मिलाया ना जाए।
पाकिस्तान -रोको किशनगंगा प्रोजेक्ट पर काम
चुनाव आयोग के विशेष प्रमुख सचिव आरके श्रीवास्तव ने 20 जनवरी को एक पत्र लिखा और उसे केंद्र रक्षा सचिव को भी भेजा। उसमें लिखा था कि कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस के होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन गणमान्य व्यक्तियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि कौन-कौन वहां शामिल हो रहा है।
चुनाव आयोग के विशेष प्रमुख सचिव आरके श्रीवास्तव ने 20 जनवरी को एक पत्र लिखा और उसे केंद्र रक्षा सचिव को भी भेजा। उसमें लिखा था कि कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस के होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन गणमान्य व्यक्तियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि कौन-कौन वहां शामिल हो रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal