Wednesday , April 23 2025

अभी-अभी: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, कहा- विराट के इंग्लैंड में खेलने पर इस दिन होगा फैसला

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने की उत्सुकता को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा क्योंकि ‘नेक इंजरी’ के कारण उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। खबरें हैं कि ‘नेक स्प्रेन’ के कारण विराट कोहली अपना इंग्लैंड दौरा रद्द कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि कोहली को चोट से उबरने के लिए तीन सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की जरूरत है। 29 वर्षीय कोहली को 15 जून को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, जिससे पुष्टि हो जाएगी कि वह आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं। वैसे, टीम इंडिया जुलाई की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल 2018 के 51वें मैच में गले में चोट लगी। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और संराइजर्स हैदराबाद के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 17 मई को खेला गया था।’

विज्ञप्ति में आगे कहा गया, ‘सरे क्लब के लिए जून में खेलने का करार करने वाले कोहली अपना नाम वापस लेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आगे की जिम्मेदारी को देखते हुए कोहली को ऐसा फैसला लेने के लिए कहा है।’

टीम इंडिया के कप्तान को बीसीसीआई की मेडिकल टीम के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन करना होगा। वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे और 15 जून को बेंगलुरु में एनसीए में उनका फिटनेस टेस्ट होगा। चौधरी ने बयान दिया, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम को भरोसा है की कोहली टीम इंडिया के आगामी आयरलैंड व इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे।’ बता दें कि काउंटी क्रिकेट में शामिल होने की वजह से विराट कोहली ने 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट से अपने आप को अलग कर लिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com