जम्मू/ नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाधित है। जम्मू से घाटी में किसी भी तीर्थयात्री को जाने की अनुमति नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी तीर्थयात्री को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए रविवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से जम्मू से घाटी में यात्रियों को जाने की अनुमति नहीं है लेकिन जो लोग पहले ही बालटाल और नुनवान पहलगामद्ध के शिविरों में पहुंच गए हैंए उनकी यात्रा जारी रखी गई।
प्रशासन ने कश्मीर घाटी में उपजे तनाव के बाद किसी भी तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पूरे जम्मू क्षेत्र में रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी जम्मू क्षेत्र में शांति है। ऐहतियातन से मोबाइलए इंटरनेट सेवाएं रद्द कर दी गई हैं लेकिन ब्रॉडबैंड लाइनों पर इंटनेट सेवाएं यथावत चल रही है। गौरतलब है कि अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया गया थाए जिसके बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal