सूरत । अमित शाह के यहां हुए प्रोग्राम में जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार को पाटीदार नेताओं का सम्मान समारोह रखा गया था। इसमें बीजेपी प्रेसिडेंट बतौर चीफ गेस्ट आए थे। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे। तभी वहां ‘अमित शाह गो बैक’ के नारे लगे। जमकर कुर्सियां और पानी की बोतलें फेंकी गईं। हंगामा इस कद्र बढ़ता गया कि शाह महज 4 मिनट और रूपाणी सिर्फ 2 मिनट बोल पाए। बताया जा रहा है कि नारेबाजी और हंगामा करने वाले लोग हार्दिक पटेल के सपोर्टर्स थे जो महीनों से गुजरात में आरक्षण अंदोलन चला रहे हैं। कुछ पाटीदार नेता हिरासत में…मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह की मीटिंग से पहले कुछ पाटीदार नेताओं को हिरासत में लिया गया था। लेकिन इसके बावजूद कुछ नाराज लोगों ने ‘अमित शाह गो बैक’ और ‘हार्दिक-हार्दिक’ नारेबाजी की। सभा में आए कुछ लोगों को भी हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पाटीदार सम्मान समिति ने पटेल-पाटीदार कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाले विधायकों और मंत्रियों के लिए यह प्रोग्राम रखा था।
बीजेपी ने नहीं दिया रिएक्शन-
अमित शाह की सभा में हंगामे पर फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। इस मीटिंग में यूनियन मिनिस्टर पुरषोत्तम रूपाला भी मौजूद थे। बताया जाता है कि पाटीदार समुदाय के लोग हार्दिक पटेल पर बीजेपी के रुख से सख्त नाराज थे।