Wednesday , January 8 2025

अम्बेडकर पर बयान के विरोध में फूंका आजम का पुतला

ajamमेरठ। गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन कार्यक्रम में डा. भीमराव अम्बेडकर पर विवादित बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चैराहे पर नगर विकास मंत्री आजम खान का पुतला दहन किया। उन्होंने आजम खां को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। इसके बाद भीमराव अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी करने वाले आजम खां का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि आजम खान ने संविधान के जनक बाबा साहेब अम्बेडकर की तुलना भूमाफिया से की है, जिससे केवल दलित ही नहीं पूरे समाज के लोग आहत हैं। आजम खां लगातार विवादित और भड़काऊ बयान देते आ रहे हैं। ऐसे मंत्री को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है। आजम खां की असली जगह जेल है। डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आजम खान को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए। पुतला फूंकने वालों में हरवीर पाल, संजय कुमार, अजित सिंह, बासित अली, पंकज भारद्वाज, सचिन कुमार, अजय त्यागी आदि शामिल थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com