मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हडताल रखी और कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बेंच नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।बुधवार को हाईकोर्ट स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। इससे पहले कचहरी में सभी वकीलों ने बेंच की मांग करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। इसके बाद अपर आयुक्त गया प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी उप्र के पश्चिमी भाग के करीब 22 जिलों का क्षेत्राधिकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हैं, जिसमें वादकारी को पहुंचने के लिए 500 किमी से 750 किमी की दूरी तय करनी पडती है। ऐसे में पश्चिमी उप्र की जनता सस्ते और सुलभ न्याय से वंचित है। ऐसी परिस्थिति में पश्चिमी उप्र में उच्च न्यायालय की बेंच की स्थापना बहुत जरूरी है। प्रदर्शन करने वालों में मनोज गुप्ता, रामकुमार शर्मा, सुदेश त्यागी, संजय शर्मा, वीरेंद्र सिरोही, संदीप पहल आदि शामिल थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal