लखनऊ। जिले के नाका थाना पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ यूपी गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है। क्षेत्र में गुण्डई करने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक्ट लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नाका धीरेन्द्र यादव ने राजेन्द्र नगर के राहुल गौड़ पुत्र जगन्नाथ और ऐशबाग के मोतीबाग निवासी सुनील के खिलाफ क्षेत्र में लगातार गुण्डई की शिकायत आने के बाद यूपी गुण्डा एक्ट में कार्रवाई की है। उनके खिलाफ पुलिस ने यूपी गुण्डा एक्ट के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये जेल भेजा है। वहीं बुद्धवार को सआदतगंज थाने पर तैनात एसआई पंकज त्यागी ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ बदमाश उज्जवल कुमार द्विवेदी उर्फ गोल्डी को क्षेत्र में घुमते हुये गिरफ्तार किया है। उसके पास से बारह बोर तमंचा व दो अवैध जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। सआदतगंज पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये गोल्डी को जेल भेजा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal