नई दिल्ली। बौद्ध धर्मगुरु करमापा उग्येन अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर है। उन पर भारत में भ्रमण पर रोक लगी थी, जिसे हटा लिया गया है।
चीन करमापा को 17 साल पहले उसकी कैद से भागा हुआ भगोड़ा बताता है। करमापा भारतीय सरकार की निगरानी में अरुणाचल दौरे पर हैं।
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने करमापा के भारत में घूमने पर लगे रोक को हाल ही में हटा लिया था। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने अरुणाचल में करमापा से मुलाकात किए।
रिजिजू ने अपने ट्वीट में कहा कि करमापा का अरुणाचल में जोरदार स्वागत हुआ। 17वें करमापा ने अरुणाचल की यात्रा 900 साल बाद की है।
हवाई अड्डे पर अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने करमापा की अगुआई करने पहुंचे थे। करमापा ने नुकामदुंग में युद्ध स्मारक का दौरा किया। शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
करमापा के ट्रस्ट के कार्यालयों पर 2011 में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने छापा मारा था। छापे में 25 देशों की मुद्राएं पाई गई थीं। उस समय करमापा पर चीन का एजेंट होने का संदेह जताया था।