Tuesday , February 25 2025

अरुणाचल प्रदेश के भूस्खलन घटना में पांच शव बरामद

1626554423_arunअरुणाचल प्रदेश । अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के भालुकपोंग भूस्खलन घटना में मलबे से तीन और शवों की बरामदगी के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना पूर्वाहन ग्यारह बजे की है जब पहाड़ी का एक हिस्सा टूट कर पीडब्ल्यूडी निरीक्षण बंगले के ऊपर गिर गया. इसके कारण बंगला पूरी तरह नष्ट हो गया भूस्खलन में सर्किट हाउस भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है जबकि नवज्योति स्कूल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.राहत-कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि इसमें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अभी मलबे के नीचे दबी लाशों को निकाला जा रहा है.अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे पी राजखोवा ने इस घटना में मारे जाने वाले परिवार के लिए एक-एक लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com