Friday , January 3 2025

अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मोस की तैनाती पर चीन की धमकी

borनई दिल्‍ली: अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल तैनात करने को लेकर भारतीय सेना ने अपना रुख कड़ा कर दिया है । चीन अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्‍सों पर अपना हक जताता है। दोनों देश लाइन और एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर दावा करते हैं। चीन ने राज्‍य में मिसाइलों की तैनाती पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद आर्मी ने साफ कर दिया कि उसके फैसलों पर चीन का कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि चीनी सेना ने अपने मुखपत्र में सोमवार को कहा था कि ”सीमा पर भारत द्वारा सुपरसोनिक मिसाइलों की तैनाती आत्‍मरक्षा की जरूरतों को पार कर गई है और चीन के तिब्‍बत और युन्‍नान राज्‍य के लिए गंभीर खतरा बन गई है।” एनडीटीवी ने सेना के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के हवाले से लिखा है, ”हमारे खतरे और सुरक्षा संबंधी चिंताएं हमारी अपनी हैं, और इसके लिए हमारे अपने क्षेत्र में तैनाती पर किसी और को चिंता नहीं होनी चाहिए।” 2007 में भारतीय सेना में शामिल हुई ब्रह्मोस उन्‍नत किस्‍म की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्‍बी, जहाजाें, एयरक्राफ्ट और जमीन से भी लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें 300 किलो तक के हथियार ले जाने की क्षमता है। इसके जरिए जमीन और समुद्र में वार किया किया जा सकता है।।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com