आयशा फेम डायरेक्टर राजश्री ओझा अब जल्द ही कश्मीर के पहले गर्ल म्यूजिक बैंड ‘प्रगाश’ पर फिल्म बनाने वाली हैं। खबर है कि इसके लिए उन्होंने आलिया भट्ट को अप्रोच किया है। राजश्री ने इस फिल्म को बनाने से पहले खुद एक साल तक रिसर्च की है। बता दें कि प्रगाश जम्मू-कश्मीर का पहला ऑल गर्ल म्यूजिक बैंड था, जिसकी मेंबर तीन टीनेजर लड़कियां थी। यह बैंड 2012 में म्यूजिक कॉन्टेस्ट जीत कर चर्चा में आया था। हालांकि कश्मीर के कुछ धार्मिक कट्टरपंथियों ने इस बैंड का विरोध करते हुए इन लड़कियों को जान से मारने और रेप करने की धमकी दी थी। इनके खिलाफ एक फतवा भी जारी किया गया था।तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने तब एक ट्वीट के जरिए इस बैंड के सदस्यों को सिक्योरिटी देने की बात कही थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। आलिया इस फिल्म में काम करेंगी या नहीं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इसके अलावा राजश्री इस बैंड की एक सदस्या के रूप में कश्मीर की स्थानीय लड़की लेना चाहती हैं और तीसरी सदस्या के रूप में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लॉन्च करना चाहती हैं। शबाना आजमी को भी फिल्म में एक अहम रोल के लिए ऑफर किया है। इस फिल्म में वह एक पाकिस्तानी समर्थक कट्टरपंथी के रूप में नजर आ सकती हैं। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी पुलिस ऑफिसर के रोल के लिए अप्रोच किया गया है।