नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार सुबह मेट्रो फीडर बस पलटने से उसमें सवार कई यात्री घायल हो गये। ड्राइवर और कंडेक्टर दुर्घटना के बाद सवारियों को तड़पते छोड़ कर फरार हो गये। जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन से सवारी बैठाकर सिंघु बॉर्डर जा रही मेट्रो फीडर ने एक अन्य फीडर बस से आगे निकलने के लिए ओवर टेक किया। तेज गति होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।