लखनऊ। सरकार बनने के 17 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को अपना प्रमुख सचिव बनाया है।
अवनीश अवस्थी वर्तमान में केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। केंद्र सरकार से उन्हें अवमुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने पत्र भेज दिया है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार शुक्रवार को ही उन्हें कार्य मुक्त कर देगी और वह उसी दिन यहां कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
अवनीश अवस्थी 1987 बैच के अधिकारी हैं। अवनीश अवस्थी को अपनी साफ-सुथरी छवि के साथ ही गोरखपुर का जिलाधिकारी होने का भी लाभ मिला है। प्रशासनिक हल्कों में सरकार गठन के बाद से ही अवस्थी के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव बनने का कयास लगाया जा रहा था।
ऐसा माना जाता है कि अवस्थी गोरखपुर के जिलाधिकारी के कार्यकाल के दौरान योगी के करीब आ गए थे। योगी भी अवस्थी की कार्य शैली को पसंद करते थे। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच स्थापित तारतम्य ही उनकी तैनाती कर कारण रहा है।