मानसून सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर करने के बाद देश का राजनीतिक माहौल गरमा गया है.सभी पार्टियों के नेता व् प्रवक्ता इस मुद्दे पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं. इसपर बहस के लिए शुक्रवार 20 जुलाई का दिन चुना गया है. लेकिन इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में एकजुट दिखाई देती बीजेपी और शिवसेना में कुछ दरारें पड़ती दिखाई दे रही है. 
बताया जा रहा है कि आज सत्र के दूसरे दिन गौ-रक्षकों से जुड़े घटनाक्रम, किसानों के प्रदर्शन, कश्मीर में तनाव, कुछ विपक्षी नेताओं के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर कानून अनुपालन एजेंसियों की कार्रवाई, सिक्किम सेक्टर में चीन के साथ जारी गतिरोध जैसे मुद्दे उठेंगे और विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal