Sunday , December 29 2024

असम में एलपीजी हुआ 14 रुपए महंगा

गुवाहाटी :

lpg_cylinder_sms_pay_5751a6ca1a47fअसम सरकार द्वारा एलपीजी पर दी जाने वाली आंशिक सब्सिडी वापस ले लिए जाने से सिलेंडर 14 रुपए महंगा हो गया है.इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर भी क्रमशः 76 पैेसे प्रति लीटर और 1 .67 रुपए की वृद्धि कर दी है.राज्य सरकार ने वैट भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया है.

गजट में छपी अधिसूचना के अनुसार असम ने घरेलू उपयोग की एलपीजी की बिक्री पर तेल कम्पनियों को दी जा रही आंशिक छूट तत्काल प्रभाव से वापस ले ली है.

इस संबंध में असम के आयुक्त और सचिव (वित्त ) रवि कोटा ने कहा कि सब्सिडी वापस ले लिए जाने से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14 रुपए की वृद्धि होगी.यह निर्णय मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में लिया गया था जो कल से प्रभाव में आया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com