तिनसुकिया। ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले से लगने वाली असम-अरुणाचल के सीमाई इलाके में शुक्रवार की तड़के नगालैंड के प्रतिबंधित आतंकी संगठन एनएससीएन (के) के आतंकियों ने असम राइफल के जवानों पर घात लगाकर ग्रेनेड से हमला किया।
हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों ने बताया है कि घने जंगली इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच रह-रहकर गोलीबारी जारी है।
रक्षा सूत्रों के अनुसार सुबह 03 बजे के आसपास तिनसुकिया जिले के वाराबस्ति से 12 किमी दूर असम-अरुणाचल सीमा के घने जंगलों में असम राइफल के जवान तलाशी अभियान के लिए निकले थे। सुरक्षा बलों के आने की भनक पाकर एनएससीएऩ (के) आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा दायरे को कड़ा कर दिया गया है। वहीं लोगों में इसको लेकर भारी दहशत व्याप्त है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की तड़के जिस इलाके में सुरक्षा बलों पर हमला हुआ है, पहले भी आतंकी इस तरह के हमले कर चुके हैं। माना जाता है कि आतंकी हमले के बाद अरुणाचल या फिर पड़ोसी देश म्यांमा की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। कारण म्यांमा की सीमा इस इलाके में खुली हुई है। जिसका फायदा आतंकी बड़े ही आराम से उठाते हैं। खबर लिखे जाने तक आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal