प्रोड्यूसर गौरांग दोषी और डायरेक्टर अनीस बजमी ने 17 की रात को मुंबई के एक इवेंट में ‘आंखें 2’ का प्रोमो रिलीज किया। ‘आंखें’ की तरह इसमें भी अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। तीन नेत्रहीनों के किरदार में अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी नजर आएंगे सुष्मिता की जगह इस बार इलियाना डिक्रूज ने ले ली है। 2002 के इस सीक्वल में एक और केरेक्टर है जिसकी पहचान अभी नहीं बताई गई है.फिल्म के साथ साउथ की एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. मीत ब्रदर्स ने गानों को कंपोज किया है। इस इवेंट में अमिताभ , अरशद और रेजिना ने परफॉर्म किया. अर्जुन रामपाल ने वीडियो मैसेज भेजकर कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के 5 मिनट के अंदर ही फिल्म के लिए हां कह दी थी. बता दें कि इस बार भी कहानी रॉबरी के ईर्द-गिर्द ही घूमेगी लेकिन लूट बैंक में ना होकर कसिनो में होगी।