मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान कुछ समय से अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में है, लेकिन अब उनको लेकर एक नई खबर सामने आई है। दरअसल मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जरीन ‘वजह तुम हो’ में मलाइका अरोड़ा के आइटम सॉन्ग माही वे पर थिरकती नजर आएंगी। जिसके लिए वह बहुत उत्साहित हैं।
ज़रीन ने कहा, ‘मलाइका के इस आइकॉनिक सांग के लिए मुझे चुना जाना मुझे बेहत उत्साहित कर रहा है। साथ में दबाव भी महसूस कर रही हूं। वे उस गाने में बहुत हॉट नजर आई थीं।’
बताया जाता है कि ज़रीन ने इसके लिये रिहर्सल शुरू कर दी है। इस महीने के आखिर में शूटिंग शुरू होगी। ज़रीन का कहना है कि यह उनका पसंदीदा गीत है और वह नर्वस भी हैं और उत्साहित भी। उन्हें उम्मीद है कि वे भी मलाइका जैसा इस गाने के साथ न्याय कर पाएंगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal