अजरबेजान । भारतीय शूटर रूषिराज बारोट ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के तीसरे दिन पुरूष वर्ग में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीता। इस 19 वर्षीय भारतीय ने क्वालीफाइंग में 556 का स्कोर बनाया और उन्होंने पांचवें स्थान पर रहकर छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य के लुकास सुकोमल को 25-23 से पीछे छोड़कर जूनियर वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया के सर्गेई इवेगलेवस्की ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।रूषिराज इस साल मई में जर्मनी के सुहल में खेले गये पहले जूनियर वर्ल्ड कप में इसी स्पर्धा में नौवें स्थान पर रहे थे। भारत ने मंगलवार को दो गोल्ड सहित पांच मेडल जीते और वह पदक तालिका में छह गोल्ड, चार सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज सहित कुल 18 मेडल लेकर दूसरे स्थान पर बना हुआ है। रूस दस गोल्ड सहित कुल 21 मेडल लेकर शीर्ष पर है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal