मास्को। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने रूस के 34 खिलाड़ियों की रियो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने की अपील को खारिज कर दिया है। खेल वकील आर्टयोम पाटसेव ने बताया कि के आईपीसी ने पैरालंपिक में भाग लेने के लिये रूस के 34 खिलाड़ियों की अपील को खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने वकीलों के साथ खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में जाएंगे, जहां उनके अनुसार मामले की सुनवाई चार-पांच सितंबर को की जाएगी और छह सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले रूस की पैरालंपिक समिति (आरपीसी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि रूस के 200 पैरालंपिक खिलाड़ियों ने आईपीसी में व्यक्तिगत तौर पर अपील दायर की है। खिलाड़ियों ने अपनी अपील में सात से 18 सितंबर तक होने वाले रियो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने की इजाजत मांगी है। आरपीसी ने बयान में कहा था कि उसने आईपीसी में प्रतिबंध के खिलाफ स्विट्जरलैंड की संघीय न्यायालय में अपील दायर की है जिस पर फैसला छह से सात महीनों में आ जाएगा।