Wednesday , January 8 2025

आईसीसी टेस्ट में अश्विन बने नंबर वन

12-1444589126-06-1444112437-16-1439727567-ashwin-roars-600-jpgदुबई । भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों में पाकिस्तान के यासिर शाह को पछाड़ते हुए खुद को नंबर वन गेंदबाज के शीर्ष पर पहुंचाया हैं। वेस्टइंडीज में भारत ने एंटीगा टेस्ट में बड़ी जीत हासिल की, जिसमें अश्विन ने एक शतक बनाने के साथ दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। पिछले साल के अंत में अश्विन नंबर एक गेंदबाज बने थे, लेकिन जेम्स एंडरसन ने उनसे नंबर पायदान छीन लिया था। इतना ही नहीं शतक बनाने के बाद अश्विन ने ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है। नंबर एक पोजिशन पर मौजूद अश्विन के 876 प्वाइंट्स हैं जबकि 832 अंक के साथ यासिर शाह 4 पायदान गिरकर नंबर 5 पर आ गए हैं। इंग्लैंड के एंडरसन दूसरे नंबर पर 875 अंक के साथ मौजूद हैं।

वहीं उमेश यादव को 6 स्थान का फायदा हुआ है। एंटीगा टेस्ट में 5 विकेट लेने के बाद यादव 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं और मोहम्मद शमी भी अच्छे प्रदर्शन के बाद नंबर 28 पर वापस लौटे हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लिश बल्लेबाज एलिस्टर कुक और जो रूट को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 254 और नाबाद 71 रन बनाए, जबकि कुक ने 105 और नाबाद 76 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह मिली है। रूट को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो नंबर 2 पर हैं जबकि कुक 4 पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर 9 पर आ गए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com