Thursday , January 2 2025

आकर्षक डिजाइन के साथ भारत आया REINVENT IMI, ये ग्राहक नहीं छोड़ेंगे खरीदने का मौका

अपने आकर्षक डिजाइन को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली कंपनी Reinvent ने हाल ही में भारत में अपना एक नया 3जी फीचर फोन Reinvent iMi नाम से लांच किया है. ऐसे ग्राहक जिन्हे आकर्षक डिजाइन के फ़ोन पसंद है उनकी लिए यह काफी लाभदायकम साबित होगा. खास बात तो यह है कि इस फ़ोन को कंपनी ने ऐसे ग्राहकों को देखते हुए तैयार किया है जो कि फीचर फोन में स्मार्टफोन का आनंद लेना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि यह फ़ोन 3G तकनीक पर आधारित है लेकिन यह 4G तकनीक को भी टक्कर देने में कामयाब होगा.

बाजार में तहलका मचा रहे है MIcromax में ये दो नए स्मार्टफोन, महंग स्मार्टफोन को मत देने में सक्षम

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइन है. वहीं बात की जाए इस नए फ़ोन की तो इसे आप 4,190 रुपये का भुगतान कर अपना बना सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि आप इसकी खरीदी पर एक ब्लूटूथ स्पीकर भी फ्री में पा सकते हैं. फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट्स Yerha.com से हो रही है.

ONEPLUS का नया एलान, कल से 6 जनवरी तक भारी डिस्काउंट के साथ वनप्लस 6T

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसे कंपनी ने जेट ब्लैक, मिडनाइट ग्रे, पर्ली ग्लॉसी वाइट, गोल्डन एंड ग्लॉसी रेड कलर वेरियंट के साथ पेश किया है. यदि आपको डिजाइन वाले स्टाइलिश फोन पसंद हैं तो Reinvent iMi आपको जरूर पसंद आएगा. ख़बरें है कि इसके बैक पर रियर कैमरा सेटअप भी आपको मिलेगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com